कोरोना: दो माह बाद देश में कुल संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या, 15 दिन बाद नए मामलों में आई बड़ी कमी
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच मंगलवार को राहत भरी खबर आई। बीते 24 घंटे के जो आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं उसके मुताबिक लगभग 15 दिनों बाद नए संक्रमितो बड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमितों की पहचान हुई वहीं लेकिन 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए। लगभग दो माह बाद नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या है। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 3,877 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही एक्टिव केस में 30,412 की कमी हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मौतों का आंकड़ा ढ़ाई लाख पार हो चुका है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 2 लाख 50 हजार 25 लोगों मौत हो चुकी है। वहीं नए संक्रमितों की पहचान होने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37,13,243 हो गई है। स्वस्थ्य होने वाले वाले मरीजों में 74 फीसदी उन्हीं 10 राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है। इनमें महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली शामिल हैं।
महाराष्ट्र में दिखा सुधार, संक्रमण के नए मामले 40 हजार से कम
महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी दौरान 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है। इसी प्रकार कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। इसबीच में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई।