नवा रायपुर में बनेगा मध्य भारत का पहला सरकारी फूड टेस्टिंग लैब, लैब का निर्माण करने स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन नियुक्त करेगा कंसल्टेंट
रायपुर। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने विभागीय अफसरों की बैठक लेकर कार्पोरेशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। वोरा ने नवा रायपुर में अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैब निर्माण योजना सहित स्टोरेज केपेसिटी बढ़ाने गोडाउन निर्माण के प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। फूड टैस्टिंग लैब निर्माण करने आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से निपटाने के निर्देश देते हुए वोरा ने कहा कि कार्पोरेशन की सेवाओं में विस्तार के साथ गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक में वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नवा रायपुर में मध्य भारत का का पहला शासकीय फूड टेस्टिंग लैब स्थापित किया जाएगा।
बैठक में वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। एक साल से कोविड संक्रमण की महामारी के बावजूद राज्य के विकास में कमी नही आई। हर क्षेत्र में सुविधाएं विकसित करने के कार्य हो रहे है। टेस्टिंग लैब का निर्माण होने पर स्टेट वेयर हाउसिंग के गोदामों में रखे जाने वाले अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री की टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी। राज्य में लैब न होने के कारण खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने दूसरे राज्यों के लैब में भेजना पड़ता है। इससे समय और धन की बर्बादी होती है। इसके कारण अब नवा रायपुर में ही टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लैब का निर्माण होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के गोदामों में स्टोरेज किए गए चावल सहित मिठाइयां, पैकेज्ड फूड आइटम सहित सभी प्रकार की खाद्य सामग्री की जांच नवा रायपुर स्थित लैब में हो सकेगी। वोरा ने कहा कि यह काम तेजी से पूरा किया जाना चाहिए।
कार्पोरेशन के एमडी अभिनव अग्रवाल ने वोरा को जानकारी देते हुए बताया कि नई राजधानी के सेक्टर 24 में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के मुख्यालय के करीब अत्याधुनिक लैब का निर्माण होगा। करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर 15 करोड़ की लागत से लैब का निर्माण किया जाएगा। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लैब के लिए नवा रायपुर में ज़मीन आवंटित हो चुकी है। लैब निर्माण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लैब के लिए आवश्यक मशीनरी की खरीदी और भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।