दुर्ग जिले के लिए राहत भरी खबर, एक्टिव मरीजों में अब प्रदेश में 13 वें और संक्रमित की संख्या में दूसरे स्थान पर आया
दुर्ग: बुधवार को जिले में 301 नए कोरोना मरीज मिले और 9 पुराने भर्ती मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों से कुल मरीजों की संख्या 92795 हो गई है। जिससे कुल मरीजों के मामले में दुर्ग अभी भी प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। 150606 मरीज होने से रायपुर को पहला और 60893 मरीज होने से बिलासपुर का तीसरा स्थान है। कुल मरीजों में 86574 मरीजों की रिकवरी और 1603 मरीजों की मौत के बाद 4627 एक्टिव मरीज होने से प्रदेश में हम 13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 15 अप्रैल को जब हमारे यहां 20000 एक्टिव मरीज थे, तब प्रदेश में हम पहले स्थान पर थे। इसकी वजह मई में संक्रमण की दर कम और रिकवरी बेहतर होना बताई जा रही है। अभी प्रदेश में सबसे ज्यादा 11252 एक्टिव मरीज रायगढ़ में है। 9658 एक्टिव मरीज होने से जांजगीर चांपा का दूसरा और 8966 मरीज होने से रायपुर का तीसरा स्थान है। 3954 सैंपल लिए गए, संक्रमित मिले 7 प्रतिशत : जिले की संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 7 % मिली है। बुधवार को 3954 सैंपलों को जांच की गई थी, जिसमें 301 सैंपल संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को भी यह 7 % ही थी। सोमवार को संक्रमण दर 18 % थी।
कोरोना से मौत के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान पर
कोरोना से होने वाली मौतों में भी दुर्ग का प्रदेश में दूसरा स्थान है। अब तक 2869 मौत होने से रायपुर प्रदेश में पहले स्थान पर है। वहीं 1603 मौत होने से दुर्ग दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में सबसे कम कोरोना मौतें सिर्फ 10 नारायणपुर जिले में हुई है। इस प्रकार मौतों के मामले रायपुर के बाद दुर्ग में सबसे ज्यादा सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है।