सोना-चांदी: अक्षय तृतीया के मौके पर वायदा कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना है दाम

हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस मौके पर आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.13 फीसदी (63 रुपये) नीचे 47375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.09 फीसदी (64 रुपये) गिरकर 70467 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले साल सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था।

इस साल प्रभावित हो सकती है सोने की खरीद
निवेश परामर्श कंपनी मिलवुड के सीईओ और संस्थापक निश भट्ट ने कहा, ‘देश में लोग सोना रखने को पसंद करते हैं और यह कोई छिपी हुई बात नहीं है तथा अक्षय तृतीय के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है। लेकिन देश में इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सोने की खरीद प्रभावित हो सकती है। ऐसे में निवेशकों और स्वर्ण खरीदारों को यह सलाह है कि वे इस कठिन समय बाहर नहीं निकले और भौतिक रूप से सोना खरीदने के बजाए डिजिटल या स्वर्ण आधारित प्रतिभूतियों के रूप में सोने में निवेश करें।’

पिछले सप्ताह भारत में भौतिक सोने की मांग कम रही क्योंकि महामारी के चलते प्रमुख राज्यों में दुकानें बंद थीं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सराफा उपभोक्ता में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण लोग सतर्क हो गए हैं। मालूम हो कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। मालूम हो कि सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। आमतौर पर सोने को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।