गर्मी के समय पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात, नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा किया जाएगा वर्चुअल लोकार्पण
दुर्ग :- अमृत मिशन योजना के तहत् पटरीपार के हनुमान नगर, और ट्रांसपोर्ट नगर और गिरधारी नगर में कल 21 मई को उच्च स्तरीय जलागारों का माननीय श्री डाॅ0 शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा हनुमान नगर में दोपहर 3.00 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया जावेगा। इस वर्चुअल लोकार्पण के माननयी मोहम्मद अकबर, परिवहन आवास एवं प्र्यावरण, वन व प्रभारी मंत्री दुर्ग, माननीय विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद अरुण सिंह, श्रीमती उषा ठाुकर, विजेन्द्र भारद्वाज सहित निगम के समस्त एमआईसी प्रभारीगण, पार्षद एवं अधिकारी कर्मचारीगण साक्षी रहेगें ।
कोरोना काल व पानी की समस्या को देखते हुये कराया जा रहा है वर्चुअल लोकार्पण-
निगम के पटरीपार क्षेत्र सहित गिरधारी क्षेत्र के आस-पास लगातार पानी की समस्या को देखते हुये कोविड-19 काल एवं समस्या को देखते हुये वर्चुअल लोकार्पण कराया जा रहा है। हनुमान नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और गिरधारी नगर में कुल 304.75 लाख की लागत से उच्च जलागार का निर्माण अमृत मिशन योजना के अंतर्गत कराया गया है। हनुमान नगर में 15 लाख क्षमता, गिरधारी नगर में 10 लाख क्षमता एवं ट्रांसपोर्ट नगर में 11 लाख क्षमती की टंकिया निर्मित की गई है।
लगभग 10 क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ-
अमृत मिशन योजना के तहत् निर्मित हनुमान नगर उच्च जलागार से शहीद भगत सिंह वार्ड, आदित्य नगर, तितुरडीह वार्ड, स्टेशन पारा वार्ड वासियों की पानी की समस्या दूर होगी।इन क्षेत्रों में कम पानी आने व पानी नहीं मिलने की समस्या थी। इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट नगर उच्च जलागार से करहीडीह व आस-पास बस्ती के लोगांे को भरपूर पानी मिलेगा। गिरधारी नगर उच्च जलागार से गिरधारी नगर, मरार पारा, बैगापारा, शीतला नगर आदि क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या खत्म होगी।
वर्चुअल लोकार्पण के साक्षी बन सकते हैं-
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री माननीय डाॅ0 शिव कुमार डहरिया द्वारा वर्चुअल लोकार्पण का इस लिंक https//meet.com/google.com/krq-fgbe-kib से सभी वार्ड पार्षदगण अपने घर से ही मोबाईल के माध्यम से जुड़ सकते हैं कार्यक्रम के साझी बन सकते हैं।