नक्सलियों के खिलाफ बढ़ा ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ से सटे गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

गढ़चिरौली (एजेंसी)। महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। राज्य के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 13 नक्सली ढेर हो गए है। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने इसकी पुष्टि की है। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर से लगे गढ़चिरौली जिले में गुरुवार देर रात C-60 फोर्स के कमांडोज ने मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। नक्सलियों के शव महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के कटीमा के जंगल से बरामद हुए हैं।
बता दें कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में लगातार उत्पात मचाया जा रहा है। इससे पहले बीते डेढ़ माह में अलग अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। 26 अप्रैल को नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान 6 ट्रैक्टर और एक टैंकर में आग लगा दी। यह वाहन सड़क निर्माण कार्य में पर्मिली मेदपल्ली इलाके में लगे हुए थे। पिछले महीने 23 अप्रेल को गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तालुका के गुट्टा पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेंककर थाना उड़ाने की कोशिश की गई थी। इस घटना को पुलिस ने बड़ी घटना माना था। सी-60 कमांडोज द्वारा की गई कार्रवाई को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स