एक साल में स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने बनाए 31 हजार टन भंडारण क्षमता के 7 गोडाउन, चेयरमेन वोरा ने समयसीमा में सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

WhatsApp Image 2020-11-01 at 2.07.48 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन अरुण वोरा ने कार्पोरेशन के गोडाउन की भंडारण क्षमता के विस्तार का काम तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अफसरों के साथ हुई बैठक में वोरा ने गोडाउन निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ कार्पोरेशन की सेवाएं उत्कृष्ट बनाने पर जोर दिया। वोरा ने बीते एक साल में बनकर तैयार गोदामों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन गोदामों का निर्माण किया जा रहा है, उन्हें समयसीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।
चेयरमेन वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बीते ढाई वर्ष के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। किसानों की कर्ज माफी और धान का मूल्य पूरे देश में सबसे ज्यादा देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। वोरा ने कहा कि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की प्रदेश सरकार की नीति के तहत स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने तय किया है कि गोदामों में कृषि उपज के सुरक्षित और गुणवत्तापूर्वक भंडारण पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में कार्पोरेशन के अफसरों ने बताया कि पिछले एक साल में 15 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से 31 हजार 600 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया गया है। वर्तमान में 8 स्थानों पर 30 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से 59 हजार 600 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण कार्य जारी है। गोडाउन का निर्माण पूरा होने पर कार्पोरेशन की भंडारण क्षमता में काफी इजाफा होगा। बीते एक साल में कोरबा में 2 करोड़ 77 लाख की लागत से 5400 मीट्रिक टन की क्षमता का गोडाउन निर्माण किया गया है। सीतापुर में 4 करोड़ 53 लाख की लागत से 10800 मीट्रिक टन क्षमता का गोडाउन बनाया गया है। इसी तरह धर्मजयगढ़ में 1 करोड़ 71 लाख की लागत से 3600 मीट्रिक टन क्षमता का गोडाउन, जनकपुर में 2 करोड़ 26 लाख की लागत से 3600 मीट्रिक टन क्षमता, बलरामपुर में 2 करोड़ 2 लाख की लागत से 3600 मीट्रिक टन क्षमता का गोडाउन, साजा में 1 करोड़ 66 लाख की लागत से 3600 मीट्रिक टन क्षमता और मुंगेली में 48 लाख की लागत से 1000 मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन बनाए गए हैं।
चेयरमेन वोरा ने वर्तमान में चल रहे गोडाउन निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि रामानुजगंज में 3600 टन, कुसमी में 5400 टन, सनावल में 3600 टन, करपावंड में 5400 टन, सुकमा में 3600 टन, लखनपुर में 9000 टन, बतौली में 20 हजार टन, बगीचा में 9 हजार टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी कार्य आगामी एक साल में पूरे हो जाएंगे। वोरा ने सभी स्थानों पर गोडाउन का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स