छत्तीसगढ़ में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का दायरा: 24 घंटे में मिले 5,212 नए केस, दुर्ग में 4 फीसदी से नीचे आया संक्रमण दर


दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमण का दायरा घट रहा है। प्रदेश में कुल नए मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं दुर्ग जिले में संक्रमण का दायरा 4 फीसदी से भी नीचे आ गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 5 हजार 212 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच 9 हजार 501 लोगों ने कोरोना को हराया है। प्रदेश में अब तक 12295 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 36 हजार 423 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 42 हजार 662 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 81 हजार 466 हो गई है।
दुर्ग में 72 दिन बाद 3.6 हुई संक्रमण दर
कोरोना की दूसरी लहर में दुर्ग जिले से राहत की खबर है। यहां संक्रमण दर 3.6 फीसदी रह गई है। 20 दिन पहले संक्रमण की यह दर 23.8 फीसदी थी यही नहीं एक समय यह दर 57 फीसदी तक पहुंच गया था। बीते 24 घंटे में जिले से कुल 3150 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 116 सैंपल संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर घटने से जिला महामारी के दायरे से बाहर आ गया है। विश्वस्वास्थ्य संगठन के मुताबिक संक्रमण 5 फीसदी से अधिक होने पर वहां महामारी घोषित की जाती है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का हाल
रायपुर में 240 लोग संक्रमित मिले और 13 की मौत हुई है। 4959 यहां एक्टिव मरीज हैं। राजनांदगांव में 75 लोग संक्रमित मिले और 1 की मौत हुई। यहां 1896 एक्टिव मरीज हैं। धमतरी जिले में 152 नए संक्रमित मिले, 7 की मौत हुई। यहां 2177 एक्टिव केस हैं।, बिलासपुर में 220 नए मरीज मिले हैं और 15 की मौत हुई। यहां 4472 एक्टिव केस हैं। रायगढ़ में 392 नए मरीज मिले और 15 लोगों की मौत हुई। जिले में 6605 एक्टिव केस हैं। बीजापुर में सबसे कम 23 मरीज मिले हैं, यहां 387 अब एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा सूरजपुर से 462, सरगुजा से 452, कोरिया से 356, जांजगीर से 290, कोरबा से 283, बलरामपुर से 276, बलौदाबाजार से 256, जशपुर से 222, मुंगेली से 192, महासमुंद से 187, बस्तर से 177, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 138, कांकेर से 133, बालोद से 119, कोंडागांव से 105, गरियाबंद से 91, कवर्धा से 87, बेमेतरा से 78, दंतेवाड़ा से 69, नारायणपुर से 44 और सुकमा से 30 नए केस मिले हैं।