बारिश पूर्व निगम क्षेत्र के नालों की सफाई में जुटा निगम का अमला

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश होने पर जल का प्रवाह तीव्र गति से बना रहे एवं जलजमाव व जलभराव की स्थिति न बने। कई बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है, और कुछ नालों की सफाई की जा रही है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर छोटे, बड़े सभी प्रकार के नालों की सफाई निगम क्षेत्र में हो रही है। बड़े नाले की सफाई के लिए चैन माउंटेन तथा जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है, तो वही छोटे नालों की सफाई स्वच्छता कर्मचारी कर नाली से सभी प्रकार के कचड़े व मलबे को निकाल रहे हैं।
सर्वप्रथम खुर्सीपार क्षेत्र, इंदू आईटी के सामने से गुजरने वाले नाले की सफाई की शुरुआत की गई। नाला सफाई के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर सफाई की गई है! ऐसे क्षेत्र जहां पर जलजमाव की स्थिति बन सकती है उन इलाकों के छोटे नालियों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। जहां आवश्यकता पड़ रही है वहां पर चैन माउंटेन एवं जेसीबी के जरिये बड़े नाला के किनारे पटे हुए मलबे को निकालकर साफ किया जा रहा है, सकरी नालों का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है, जिससे बारिश के समय में पानी बिना कोई अवरोध के प्रवाहित हो सकेगा और जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। नाला की सफाई के दौरान मलबा निकालने का कार्य किया जा रहा है। नाला में कंटीली झाडिय़ों व मलबे की सफाई की जा रही है। इसी प्रकार जोन में छोटे, बड़े नालियों की सफाई का कार्य जारी है, जहां निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कंटीली झाडिय़ां, झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरे को निकाल कर सफाई कर रहे है।
शिवाजी नगर क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाण्डेय ने बताया कि वार्ड 29, वार्ड 30 और वार्ड 37 बालाजी, बापूनगर, प्रगति मार्केट से बिजली कार्यालय तक नाली का मैनुअली सफाई किया जा चुका है। इसी प्रकार जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा की निगरानी में वैशालीनगर क्षेत्र में शांतिनगर और वृन्दानगर के बड़े नाला की सफाई की गई है। चैन माउंटेन एवं जेसीबी की सहायता से इंदु आईटी के समीप नाला की सफाई शुरू होकर, चंद्रनगर होते हुए शांतिनगर तक पहुंच चुकी है, इस तरह करीब 4 किलोमीटर तक सफाई हो चुकी है, इसी प्रकार नेहरू नगर जोन के कमलेश द्विवेदी ने बताया कि इंदु आईटी से साकेत नगर, रूंगटा कॉलेज के पीछे एरिया, आर्यनगर, कुरूद होते हुए कुटेलाभाठा के नजदीक तक करीब 5 किलोमीटर नाला की सफाई कार्य लगभग पूर्ण हो चुकी है।

रीसेंट पोस्ट्स