डीआरआई की छापेमारी: छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकाने से एक किलो सोना, 65 लाख नगद जब्त
डीआरआई की टीम प्रकाश सांखला को आज सुबह रायपुर लेकर आई, अब कार्यालय में होगी पुछताछ
दुर्ग। सराफा व्यापारी प्रकाश सांखला के ठिकाने पर की दबिश के बाद टीम व्यापारी को सुबह 5 बजे रायपुर ले गई। टीम सांखला से कार्यालय में पूछताछ करेगी। टीम ने करीब 65 लाख नगद और लगभग 1 किलो सोना जब्त की है। प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला से भी सिटी कोतवाली में पूछताछ जारी है। बता दें दुर्ग के सराफा व्यापारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर डीआरआई के टीम की दबिश के मामले में मंगलवार दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा। मंगलवार को पूरे दिन व्यापारियों ने सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर पर डेरा डाले रखा। वहीं जब टीम ने प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने लेकर आई तो डीआरआई की टीम के साथ कुछ व्यपारियों ने मारपीट भी की। दरअसल मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तीन गाडिय़ों में सवार होकर डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई के करीब 15 अधिकारी-कर्मचारी दुर्ग के सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के ठिकानों पर पहुंचे। कोलकाता स्थित मुख्यालय के निर्देश पर टीम के यहां पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है।
प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी के दोनों मकानों पर दिनभर जांच चलती रही। इस दौरान डीआरआई की टीम प्रकाश सांखला के भतीजे को रायपुर ले जाने की कोशिश की लेकिन स्थानीय व्यापारियों का हुजूम डीआरआई टीम के पीछे पड़ गई, जिस पर डीआरआई सीधे सिटी कोतवाली थाने पहुंची। बड़ी संख्या में व्यापारी भी थाने पहुंच गए और हिरासत में लिए गए व्यापारी को छोडऩे की मांग करने लगे। व्यापारियों का आरोप था कि डीआरआई की टीम ने नितिन सांखला को गाड़ी में बैठाते वक्त थप्पड़ मारा। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी भी थाने और सांखला के निवास पहुंचे और जानकारी ली।
अभी मामले में विदेश से सोना आयात करने और उसकी कस्टम ड्यूटी जमा नहीं करने का माना जा रहा है। साथ ही इसमें गुड्स एंड सर्विस टैक्स और आयकर दोनों बचाने की कोशिश करने की भी आशंका है। प्रारंभिग जांच में तस्करी के तार राजनांदगांव और सागर से जुड़े हुए हैं, जिसके आधार पर ही टीम ने दबिश देकर जांच शुरू की है। कार्रवाई के दौरान प्रकाश सांखला के भतीजे सोनू उर्फ नितिन सांखला को डीआरआई के अधिकारी किसी और स्थान ले जा रहे थे। उनकी गाड़ी का बस स्टैंड के पास से सराफा कारोबार से जुड़े लोग पीछा करने लगे। इसे देखते हुए डीआरआई के अधिकारी अपनी गाड़ी दुर्ग कोतवाली थाना ले गए। उनके पीछे-पीछे कारोबारी भी पहुंच गए। थाना परिसर में ही अफसरों से व्यापारियों ने गाली-गलौच और हाथापाई की।
डीआरआई के टीम ने 1 मई को रायपुर और राजनांदगाव के तीन कारोबारियों को सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है | इसकी जांच के दौरान 23 मई को मध्यप्रदेश सागर स्थित एक कारोबारी द्वारा 7 किलो सोना खरीदने की जानकारी मिली थी मिले इनपुट के आधार पर टीम ने उसे सिवनी में पकड़ने के बाद पूछताछ की, इस दौरान पूछताछ में दुर्ग के प्रकाश सांखला के पास से खरीदी करने की जानकारी दी | इसकी पुष्टि होते ही डीआरआई द्वारा दबिश दी गई | बताया जाता है की सोना तस्करी करने के मामले में राजनांदगाव और रायपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है | बता दे की राजनांदगाव और रायपुर से तलाशी में आरोपियों के पास से 18 .5 किलो सोना, 4545 किलो चांदी और सहित 32 लाख रूपए नगद बरामद किया गया था |