बड़ा हादसा: दुर्ग के तीन घरों में बीती रात लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

 दुर्ग:-   जेवरा – सिरसा के पास बासीन गांव में बड़ा हादसा हो गया । बासीन में एकसाथ तीन घरों में आग लग गई । इस हादसे में घर में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । फायर ब्रिगेड की टीम को रात तकरीबन 11 बजे सूचना मिली । टीम मौके पर रवाना हुई । फायर ब्रिगेड की टीम को 8 गाड़ी पानी लगे । 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा । इस हादसे में एक फायर कर्मी के ऊपर छज्जा गिर गया । वहीं एक रॉड भी उसके ऊपर जबरदस्त तरीके से गिर गया । इससे वह घायल हो गया । तकरीबन चार घंटे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ । आग इतनी भीषण थी कि चंदूलाल कोविड सेंटर में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया । तब जाकर आग पर काबू पाया गया ।
फायर कर्मियों की मदद से आग पर पाया गया काबू अग्निशमन कर्मी एफ प्रवीण बारा , भगवती बंजारे , नागेश मारकंडे , पराग भोसले , अवतार सिंह , जागेंद्र मारकंडे नगर सैनिक जवान राजू लाल , योगेश्वर साहू , शारदा प्रसाद । वहीं आज आग बुझाने में एक फायर कर्मी के ऊपर छज्जा व एंगल रोड गिरा । जिसमें एक फायर कर्मी जख्मी हुआ ।

रीसेंट पोस्ट्स