17.38 करोड़ के कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

दो वर्षों में शहर के विकास के लिए मिले 250 करोड़ : वोरा

दुर्ग :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के 60 वार्डों के लिए 17.38 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन किया। भिलाई चरोदा स्थित सभागार में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, श्रीमती चंद्रकला मांडले, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में श्री बघेल ने अनलॉक की प्रक्रिया में भी पूरी सावधानी बरतने, कोविड प्रोटोकाल का पालन करने जनता से अपील करते रहने व संभावित तीसरी लहर से बचने चाक चौबंद तैयारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार विकास कार्यों का सिलसिला भी जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री के संवेदनशील फैसलों के लिए उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी वर्गों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन, गरीबों के लिए मुफ्त राशन, अन्नदाताओं के लिए न्याय योजना के साथ जीवन रक्षक बनने के साथ ही प्रदेश में समान रूप से करोड़ों की राशि से विकास कार्यों को स्वीकृत कर भूपेश बघेल जी विकास पुरुष भी साबित हो रहे हैं। प्रदेश के विकास को गति देने के लिए कोविड के कठिन दौर में भी जनहित के विकास का पहिया थमा नहीं है। दुर्ग शहर को अब तक 64 करोड़ के मुख्य मार्ग, 14 करोड़ के ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, 6 करोड़ की बोरसी रुआबंधा मार्ग, 14 करोड़ के ऑडिटोरियम, 42 करोड़ के ठगड़ा बांध ओवरब्रिज, 11.75 करोड़ के अधोसंरचना के बाद अब 13 स्थानों पर मजबूत नालियों के लिए 5.53 करोड़ व गौरवपथ एवं मुक्तिधाम मार्ग हेतु 6.64 करोड़ व 4.84 करोड़ की राशि सहित शासन द्वारा 250 करोड़ से अधिक की राशि दो वर्षों में स्वीकृत की गई है। तृतीय वर्ग कर्मचारी की अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर कोरोना से कलकलवित हुए कोरोना वारियर के परिवारों को भी बड़ी राहत मिली है। श्री वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति भी आभार जताया।

रीसेंट पोस्ट्स