दिवंगत सहकर्मी के परिजनों को बीमा पाॅलिसी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की
दुर्ग:- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के कारण बिछड़े साथी स्व.मारखण्डेय पाटिल के परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा पाॅलिसी खरीदकर दी, जिसकी प्रीमियम राषि 44 हजार रुपए सहकर्मियों द्वारा जमा की गई। भारतीय जीवन बीमा निगम से बीमा कराया गया है। कार्यालय के सहकर्मियों ने उनके आवास पहुंचकर षोक व्यक्त किया एवं षोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
ज्ञात हो कि स्व. मारखण्डेय पाटिल क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग में कार्यालय सहायक श्रेणी-दो के पद पर पदस्थ थे। कोविड-19(कोरोना) से उनका दुखद निधन दिनांक 23 अप्रैल 2021 को इलाज के दौरान अस्पताल में हो गया। उनके परिवार में पिता, पत्नि के अलावा सात एवं दो वर्श की दो बेटियां हैं। क्षेत्रीय मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर उनके परिवार के सहयोग के लिए अंषदान दिया एवं उनकी पत्नि के नाम पर बीमा पाॅलिसी खरीदी जिससे कि उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
संजय पटेल ने कहा कि स्व. पाटिल की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता परंतु विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के अलावा सहकर्मियों ने अपनी ओर से योगदान देकर उनकों श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि स्व. पाटिल बहुत ही मेहनती और व्यवहार कुषल व्यक्ति थे। उनका अचानक चले जाना हमारे कार्यालय परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उनके अचानक चले जाने से स्तब्ध हैं एवं दुखी हैं, उन्होंने दिवंगत आत्मा के लिए अपनी संवेदना प्रकट की है। बीमा पाॅलिसी के लिए कार्यपालक निदेषक संजय पटेल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता तरुण ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सनीली चैहान, निज सचिव सुधीर ताम्रकर एवं एन.ए.कुरैषी, विधि अधिकारी रष्मि षर्मा, प्रकाषन अधिकारी माया चन्द्राकर, निज सहायक बी.एस.राजपूत एवं रमणी राजेन्द्रन, अनुभाग अधिकारी ए.के.गंजीर, कार्यालय सहायक पी.के.रुसिया, लिसी बी.जार्ज, इम्तियाज खान, पुनेन्द्र पटेल, दीपक पसीने, भृत्य अष्वनी साहू, टीकम रावटे, देहुती देवांगन, पार्वती नेताम, माया रामटेके द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया।