देश में 44 दिन बाद मिले 2 लाख से कम कोरोना मरीज, ढाई लाख से ज्यादा लोग हुए रिकवर

नई दिल्ली । देश में कोरोना केसों से लगातार आ रही गिरावट के बीच राहत की बड़ी खबर मिली है। देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,86,364 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 44 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा अब 2.75 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक देश में कोरोना के चलते 315,235 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 2,59,459 रही है। इस बीच 3,660 लोगों की मौत हुई है।
देश में नए केसों के घटने और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा होने के चलते कुल एक्टिव केसों में भी कमी आई है। बीते एक दिन में कुल एक्टिव केसों में 76,755 की कमी आई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 23,43,152 ही रह गई है। भारत में अब तक कोरोना से 2,48,93,410 लोग रिकवर हो चुके हैं। लगातार 15 दिनों से देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिलने वाले केसों के मुकाबले अधिक है। यह ट्रेंड इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार नियंत्रण में आ रही है।
90 फीसदी से ज्यादा हुआ कोरोना रिकवरी रेट
कोरोना से रिकवरी रेट भारत में बढ़कर 90.34त्न हो गया है। इसके अलावा साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 10.42त्न ही रह गया है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 9 फीसदी के करीब है। बीते 4 दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है। अब तक देश में 20.57 करोड़ टीके लग चुके हैं। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग का रोज का आंकड़ा भी हर दिन 20 लाख के करीब बना हुआ है। इससे साफ है कि तेजी से वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के चलते कोरोना पर लगाम कसने में मदद मिली है। इसके अलावा देश के तमाम राज्यों में लागू किए गए प्रतिबंधों ने भी कोरोना की रफ्तार को कम करने का काम किया है।
28 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में रिकवरी ज्यादा
28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मरीजों से रिकवर होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। सिर्फ तमिलनाडु, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, लद्दाख और मिजोरम में ही ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम रही है। गुरुवार को देश में 28,323 एक्टिव केस कम हुए हैं। अब 23 लाख 27 हजार 541 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई।

रीसेंट पोस्ट्स