छत्तीसगढ़ में 50 हजार से नीचे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

रायपुर । कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर छत्तीसगढ़ से लगातार राहत मिल रही है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई और इस बीच लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 3 हजार से कम नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 6 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में 2 हजार 824 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 6 हजार 715 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके सााि ही प्रदेश में एक्टिव मरीज 49 हजार 424 हैं। इस बीच 69 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 12 हजार 848 लोगों की जान जा चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 62 हजार 368 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दुर्ग में मिले 54 नए केस, 105 डिस्चार्ज
नए कोरोना मरीजों की जिले वार स्थिति देखें तो दुर्ग में 2827 सैंपल जांचे गए जिसमें 54 नए मरीज मिले। इस बीच 8 लोगों की मौत हो गई वहीं 105 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। जिले में 1188 एक्टिव मरीज हैं। इसी प्रकार रायपुर में 94 लोग नए मरीज मिले 3 लोगों की मौत हुई 2667 एक्टिव मरीज हैं। राजनांदगांव में 66 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हुई 862 एक्टिव मरीज हैं। बिलासपुर में 65 नए मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 1428 एक्टिव मरीज हैं। रायगढ़ में 175 नए मरीज मिले 11 लोगों की मौत हुई 3983 एक्टिव मरीज हैं। सरगुजा में 266 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हुई 3282 एक्टिव मरीज हैं। बस्तर में 93 नए मरीज मिले 1 व्यक्ति की मौत हुई 1596 एक्टिव मरीज हैं। नारायणपुर जिले में सबसे कम 27 नए मरीज मिले अब यहां पर एक्टिव केस की संख्या 175 है।

रीसेंट पोस्ट्स