सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 73 हजार का जुमला बरामद
दुर्ग/भिलाई । स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 30 31 मई की दरमियानी रात सोने चांदी के जेवर एवं मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपी को स्मृति नगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपी ने दो अन्य थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का अपराध स्वीकार किया है आरोपी के पास से स्वर्ण रजत आभूषण मोबाइल फोन सहित 73 हजार रुपए कीमत के सामान जप्त किए थे । स्मृति नगर चौकी प्रभारी जेल शांडिल्य ने बताया कि प्रार्थी मधु डहरिया पति सौरभ डहरिया उम्र 24 साल सा . खम्हरिया ने 31 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30,31 मई के दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर कमरे में घुसकर चांदी का जेवर करधन पायल एवं एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल जुमला किमती 42,000 / – रूपये को चोरी कर ले गया है । स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । प्रभारी स्मृतिनगर चौकी जे.एल.शांडिल्य ने बताया कि जेवर व अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था जो आरोपी नरेश साहू उर्फ चांदी निवासी हरिनगर दुर्ग द्वारा चोरी के सामान बेचने की सूचना पर आरोपी नरेश साहू से पूछताछ की गई जो उक्त प्रकरण के जेवर मोबाईल को चोरी करना व इसके अतिरिक्त थाना मोहन नगर से एक चोरी के अपराध एवं थाना सुपेला के एक चोरी के अपराध करना स्वीकार किया एवं तीनो अपराधो के सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल को जप्त किया जाकर आरोपी नरेश साहू को 1 जून को को गिरफ्तार कर 2 जून को को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । जो न्यायालय द्वारा सारोपी को जेल भेजा गया है ।
चौकी जे.एल. शांडिल्य ने बताया कि जेवर व अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था जो आरोपी नरेश साहू उर्फ चांदी निवासी हरिनगर दुर्ग द्वारा चोरी के सामान बेचने की सूचना पर आरोपी नरेश साहू से पूछताछ की गई जो उक्त प्रकरण के जेवर मोबाईल को चोरी करना व इसके अतिरिक्त थाना मोहन नगर से एक चोरी के अपराध एवं थाना सुपेला के एक चोरी के अपराध करना स्वीकार किया एवं तीनो अपराधो के सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल को जप्त किया जाकर आरोपी नरेश साहू को 1 जून को को गिरफ्तार कर 2 जून को को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । जो न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है । आरोपी से चौकी स्मृतिनगर के चोरी के अपराध से 42,000 / – रूपये , थाना मोहन नगर के चोरी के अपराध से 26,000 / – रूपये तथा थाना सुपेला के अपराध से 5,000 / – रूपये जुमला किमती 73,000 / – रूपये का सोने , चांदी का जेवर एवं मोबाईल बरामद किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी उप निरीक्षक जे.एल.साडिल्य , आरक्षक जयनारायण यादव , विवेक सिंह , आशीष सिंह , संजय ओझा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के सिविल टीम सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर सिंह , आरक्षक जुगनू सिंह , संतोष गुप्ता , पन्ने लाल का विषेष योगदान रहा है ।