किमती पैलेडियम की चोरी का पहला मामला, सोशल मिडिया के माध्यम से सीखा…
महासमुंद। राज्य में मारूती ईको वाहनों के साइलेंसर से किमती मेटल डस्ट (पैलेडियम) की चोरी करने का पहला मामला सामने आया है। ️बहुमुल्य मेटल डस्ट (पैलेडियम) कुल 20 किलोग्राम किमती 4,00,000 रू की चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के कुल 07 नफर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ️आरोपीयों द्वारा ईको मारूती वाहनों को ही निशाना बनाया जाता था। जिसमें महासमुन्द क्षेत्र के कचहरी, टेक्सी स्टैण्ड, शेरगांव, जामगांव बेमचा ईमली भाठा स्टेशन रोड तथा अन्य क्षेत्र फिंगेश्वर राजिम गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार सहित कुल 48 ईको मारूती वाहनों को बनाया निशाना। ️मेटल डस्ट को गलाकर उसमें से पैलेडियम धातु निकालकर आरोपी बेचते थे। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखो की कीमत है।
विगत एक-दो माह से ईको मारूती वाहन के मालिको एवं वाहन चालको से शिकायत मिल रही थी कि उनके वाहनों मे लगे साईलेंसर से साईलेंसर मेटल डस्ट (पैलेडियम) की आये दिन चोरीयाॅ हो रही है। महासमुन्द की मोटर गैरेज एवं कबाड़ियों से पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान एसपी को सुचना मिली कि गंजपारा निवासी गोंविद सिंह राजपुत ईको मारूती वाहनों को किराये से लेकर जाता है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर ईको वाहनों में लगे साईलेंसरों को खोलकर साईलेंसर में लगे मेटल डस्ट की चोरी करता है।
चोरी के मेटल डस्ट (पैलेडियम) को एक थैले में रखकर मेटल (पैलेडियम) को बिक्री करने के लिये ले जा रहा है। बस स्टैण्ड महासमुन्द के पास खड़ा है कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने साईबर सेल एवं थाना कोतवाली टीम को निर्देशित किया गया। जिसके तहत टीम मुखबिर के निशान देही पर बस स्टैण्ड पहुॅचकर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे पुछताछ करने पर वह अपना नाम गोविंद सिंह पिता कप्तान सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी रामटाकिज काली मंदीर के पास गंजपारा महासमुन्द का निवासी होना बताया।
जिससे थैले में रखे समान के संबंध में पुछताछ किया गया। जिस पर टालमटोल जवाब देने लगा बारिकी एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर गोविंद सिंह बताया कि मेरे पिता उप्र से आकर कपड़ा का व्यवसाय करता हैं। मैं उनके साथ सहयोग देता हुॅ। उप्र से इकरार खान मुकिम खान फरमान खान रिंकु उर्फ चंद्रजित यादव मेरे पास से फेरी लगाने कपड़ा खरिदते थें तभी से उनसे जान पहचान हेै।
लाकडाउन में कामधंधा बंद होने से युट्युब सोशल मिडिया के माध्यम से इको मारूती वाहन के साईलेंसर में लगे मेटल डस्ट का किमती होना तथा बाजार में उसकी किमत 20000रू प्रति किलोग्राम की दर से बिकने की जानकारी प्राप्त कर अपने उपरोक्त साथियों को बताया और पैसा कमाने के लिये योजना बनाये। योजना के अनुसार गोविंद सिंह पिछले एक दो महिने से महासमुन्द क्षेत्र के कचहरी, टेक्सी स्टैण्ड, शेरगांव, जामगांव बेमचा ईमली भाठा स्टेशन रोड तथा अन्य क्षेत्र फिंगेश्वर राजिम गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार से अभी तक कुल 48 ईको मारूती वाहनों को जिनमें से एक बेमचा के ओमप्रकाश साहु का ईको वाहन जिसका न0 ब्ळ06फ2197 को किराये से लिया और अपने साथी रिंकु यादव, फरमान खान, इकरार, साजिद खान, साजिम खान एवं मुकिम खान को काम करना है कहकर महासमुन्द बुलाया था जो एक एक्टीवा एवं पल्सर मोटर साईकल में महासमुन्द आये थे।
जिनके साथ मिलकर योजना अनुसार उक्त ईको मारूती वाहन को लेकर रेल्वे स्टेशन के बाजु में खड़ा कर ड्राईवर को किसी बहाने से चैक तरफ लेकर आ गया इसी दौरान मेरे उपरोक्त साथीयों ने उक्त वाहन के साईलेंसर से मेटल डस्ट को चोरी कर निकाल लिया। इस योजना में सफल होने पर इसी तरह पिछले एक दो महिने से लगातार अन्य ईको वाहन जिनमें मोहारी भाठा महासमुन्द का वाहन ब्ळ04भ्क्1453ए जामगांव का वाहन ब्ळ23श्र4433ए ब्ळ23श्र4385 तथा अन्य गाड़ियों का नम्बर याद नही हैं को किराये पर लेकर रायपुर बिरगांव में रह रहे अपने साथी इकरार खान, फरमान खान, मुकिम खान, साजिद खान, साजिम खान एवं रिंकु उर्फ चंद्रजीत यादव के पास लेकर जाता था।
योजना के अनुसार ईको वाहन को साथियों के पास छोड़कर ड्राईवर को अपने साथ उलझाये रखने के लिये अपने साथ होटल ढाबा खाना खिलाने ले जाया करता था। आधा पौन घण्टा में इनके साथियों के द्वारा वाहन के साईलेंसर से मेटल डस्ट (पैलेडियम) को चोरी से निकाल कर रख लेते थे और साईलेंसर को वापस गाड़ी में ही फीट कर देते थे। जिससे वाहन मालिक एवं चालक को इसका पता नही चलता था कि उनके वाहन से किमती मेटल डस्ट (पैलेडियम) जो गाड़ी के साईलेंसर में लगा होता है को निकाल लिया गया है।
आरोपी द्वारा अभी तक अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न मारूती ईको वाहनो से लगभग 20 किलो मेटल डस्ट (पैलेडियम) को निकालकर चोरी किये है। चोरी के मेटल डस्ट को आपस में बटवारा कर अपने अपने पास रखना बताया। माल की बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करना बतायें। आरोपी गोविंद सिंह राजपुत के निशानदेही पर अन्य आरोपी फरमान खान पिता इरफान खान उम्र 30 साल सा. नारायणपुर थाना छतारी जिला बुलंद शहर उ0प्र0, इकरार खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल सा. रामपुर साहपुर जिला अलिगढ़ उ0प्र0, मुकिम खान पिता मुजिम खान उम्र 28 साल निवासी मकसुदपुर जिला ऐटा उ0प्र0, रिंकु उर्फ चंद्रजीत यादव पिता अनुप यादव उम्र 30 साल सभी हाॅल निवास व्यास तालाब बीरगांव रायपुर, साजिद खान पिता शाबीर खान उम्र 25 साल, साजिम खान पिता मस्तुर अली उम्र 18 साल साकिनान मकसुदपुर थाना जलेशर जिला ऐटा उ0प्र0 हाॅल फरिदनगर सुपेला भिलाई छ0ग0 को पुलिस अभिरंक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर सभी आरोपीयों ने अपराध करना स्वीकर कर अपने पास रखे ईको मारूती वाहन के साईलेंसर के मेटल डस्ट (पैलेडियम) को निकालकर पेश किया।
पुलिस द्वारा आरोपीयों के कब्जे से उपरोक्त चोरी के मेटल डस्ट (पैलेडियम) वजनी करीबन 20 किलोग्राम किमती 4,00,000 रू एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल जुमला किमती 55000रू, 07 नग मोबाईल फोन 75000रू, एवं नगदी रकम 7000रू, साईलेंसर खोलने के औजार पाना पेंचिस, हथौड़ा, पंेचकस किमती 500 रू कुल जुमला कीमती 5,37,500रू को जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द धारा 41(1-4)जा.फौ./379, 34 भादवि का अपराध घटीत करना पाये जाने से थाना महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। यह बताना जरूरी है कि आरोपीगण मारूती वाहन को ही अपना निशाना बनाते थे। क्योंकि वर्तमान में निर्मित ईको मारूती वाहनों के साईलेंसर में कीमती मेटल डस्ट (पैलेडियम) कम्पनी द्वारा लगाया जा रहा है। इस वाहन के साईलेंसर को खोलने में आसानी एवं मेटल डस्ट (पैलेडियम) की मात्रा अधिक होती है।