जेसीबी की ठोकर से 19 वर्षीय युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने घंटो किया चक्का जाम

जांजगीर चांपा(चिन्तक):- तेज रफ्तार जेसीबी ने सड़क किनारे टहल रहे एक 19 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया जिससे दुर्घटनाग्रस्त युवक को गंभीर चोट आई जिसे ग्रामीणों की सहायता से डायल 112 को सूचित कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दुर्घटनाग्रस्त 19 वर्षीय युवक बलराज हंसराज ने अपना दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गांव के अटल चौक के पास 10 जून कि सुबह लगभग 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चक्का जाम किया।
चक्का जाम की सूचना मिलने पर सर्वप्रथम सारागांव पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने चक्का जाम स्थल पर पहुंची तथा प्रशासनिक आला अधिकारियों को भी संबंधित विषय पर सूचित किया गया जैसे ही जिम्मेदार अधिकारियों को चक्का जाम के संबंध में सूचना प्राप्त हुआ तत्काल चांपा एसडीओपी श्रीमती पद्मश्री तंवर, चांपा एसडीएम सुभाष राज तथा सारागांव नायब तहसीलदार श्रीमती जयंती देवांगन पुलिस दलबल के साथ चक्का जाम स्थल पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश में जुट गई घंटों कड़ी मशक्कत के पश्चात मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई तत्पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम हटाया गया घटना सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम झर्रा की है। वहीं इस मामले के संबंध में सारागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात लगभग 9:00 से 10:00 के बीच की है जब 19 वर्षीय युवक बलराज हंसराज पिता किशनलाल हंसराज सड़क किनारे टहल रहा था उसी दरमियान सरवानी से झर्रा की ओर आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने उक्त युवक को ठोकर मार दी जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा और दुर्घटनाग्रस्त युवक को गंभीर चोटें आई जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दुर्घटनाग्रस्त युवक ने अपना दम तोड़ दिया, जिस पर उक्त घटना से आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गांव के अटल चौक के पास घंटों तक चक्का जाम किया तथा प्रशासन की ओर से 25000 रुपए की तत्कालिक सहायता राशि मिलने के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम हटाया गया।।

रीसेंट पोस्ट्स