जनपद सभापति और ब्लॉक अध्यक्ष को ग्रामीणों ने लड़कियों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा

Dainik Chintak Breaking News

दुर्ग। मनगटा के वन चेतना केंद्र में कल बवाल ।  जनपद पंचायत राजनांदगांव का सभापति और ब्लॉक अध्यक्ष है । दावा किया गया है कि ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सभापति को लड़कियों के साथ पकड़ा है । सोमनी क्षेत्र की दोनों लड़कियां बताई जाती है । यह भी बताया जा रहा है कि सोमनी कोविड सेंटर में इनकी ड्यूटी भी थी ।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि इनके साथ पास के गांव की रहने वाली दो महिलाए भी संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ाई है । ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर दोनों प्रतिनिधियों द्वारा माफी मांगी गई है । मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने मनगटा में अलग – अलग रूम बुक कराया था । जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई थी । ग्रामीण वहां पहुंचे तो दोनों जनप्रतिनिधि और महिलाए संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आए। मनगटा वन चेतना केंद्र राजनांदगांव और दुर्ग से लगा होने और आउटर में बने होने के कारण यहां पर दुर्ग , भिलाई , रायपुर सहित राजनांदगांव के लोग मौज मस्ती करते नजर आतें है ।

रीसेंट पोस्ट्स