पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा दर्रा, निजी वाहनों से रोहतांग जाने पर अभी पाबंदी
मनाली:- 13050 फीट की ऊंचाई पर स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुल गया। पर्यटक सोमवार से रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। पर्यटक अब अटल टनल रोहतांग के साथ रोहतांग दर्रे की बर्फीली वादियों का भी आनंद ले सकेंगे। हालांकि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्थानीय टैक्सियों को ही एसडीएम कार्यालय से परमिट लेकर रोहतांग जाने दिया जाएगा। एनजीटी के नियमों के तहत रोहतांग में सिर्फ 1400 वाहनों को ही एक दिन में जाने की अनुमति रहेगी।
निजी वाहनों से रोहतांग जाने पर अभी पाबंदी रहेगी। सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच पर्यटक टैक्सी लेकर रोहतांग जा सकते हैं। गुलाबा बैरियर में पहले की तरह व्यवस्था रहेगी। यहां पुलिस कर्मचारी पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए तैनात हैं। हालांकि लाहौल के स्थानीय लोग इसी रास्ते से आगे जा सकते हैं। गौर रहे कि इस वर्ष बीआरओ की ओर से रोहतांग दर्रा 28 मई को बहाल किया गया था। अभी भी रोहतांग दर्रे में 15 से 20 फीट बर्फ की मोटी परत जमी हुई है, जो पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं।
पर्यटकों को रोहतांग जाने की अनुमति दिए जाने से स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है। उधर, मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर, एचपी ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने इसके लिए प्रशासन का आभार जताया है। अब मनाली आने वाले पर्यटकों को बर्फ देखने के लिए मायूस नहीं होना पड़ेगा। रोहतांग पर्यटकों के लिए खोले जाने से पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी।