मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: अगले दो-तीन दिन के भीतर छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इसके साथ ही सभी राज्यों में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की गति धीमी हो गई है। अगले दो दिनों के भीतर इसके दिल्ली पहुंचने की संभावना कम है। हालांकि राजधानी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं, मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब के कुछ और हिस्से में अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के बाकी उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, ओडिशा के कुछ और भागों, पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अब निम्न दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के इलाकों में बना हुआ है। निम्न दाब अगले दो तीन दिन के भीतर और प्रभावी हो जाएगा, जिसका असर ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम हवाओं के चलते अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र) और तेलंगाना में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है।