बस सेवा अनलॉक: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी की बसें शुरू, महाराष्ट्र के लिए पाबंदी जारी
रायपुर/भोपाल (एजेंसी)। कोरोना पाबंदियों को मध्यप्रदेश में तेजी से हटाया जा रहा है। राज्य के परिवहन विभाग ने बुधवार से राजस्थान, उत्तरप्रदेश ओर छत्तीसगढ़ आने जाने वाली बसो का परिवहन शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं महाराष्ट्र आने जाने वाली बसों पर पाबंदी लगी रहेगी। मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा भी अब 16 जून से अनलॉक होगी। प्रदेश की सीमा से लगे तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक 15 जून को हटा ली गई है। 16 जून से इन तीनों राज्यों की परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी।
राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि महाराष्ट्र के लिए प्रतिबंध फिलहाल 22 जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यात्रियों की सुविधा की दृष्टिगत रखते हुए तीन राज्यों की अंतरराज्जीय परिवहन सेवा को बहाल कर दिया गया है। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण कम हो गया है। इसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। परिवहन और राजस्व मंत्री राजपूत ने बताया कि मंत्री समूह द्वारा इस पर निर्णय लिया गया है। बसों के संचालन को लेकर मंगलवार को परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मप्र अरविंद सक्सेना ने 15 जून को इस संबंध में आदेश जारी किए। सक्सेना ने बताया कि लोकहित के लिए राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 16 जून से शुरू हो जाएगा।