हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने 25 प्रतिशत सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे किए घोषित
दुर्ग :- हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने 25 प्रतिशत सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए है। जल्द ही ओर बचे नतीजों का ऐलान यूनिवर्सिटी की ओर से कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि कुल 60 में से 15 सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए है। करीब 50 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।
यूनिवर्सिटी ने घोषित परीक्षा परिणामों में MCA कम्प्यूटर विज्ञान प्रथम सेमेस्टर, MA मनोविज्ञान तृतीय सेमेस्टर, MA गृहविज्ञान प्रथम-तृतीय सेमेस्टर, MSC गृह विज्ञान प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। LLB पंचवें सेमेस्टर का परिणाम 97 प्रतिशत रहा। MSW प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 97 प्रतिशत और MSW तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। वहीं पीजीडिप्लोमा इन योगा एजुकेशन में 85 प्रतिशत छात्र पास हुए है। एम.लिब. प्रथम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत परीक्षा का रिजल्ट रहा है।
मूल्यांकन तेजी से जारी
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन ने बताया कि प्रशासन समस्त सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 30 जून तक घोषित करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं के नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न महाविद्यालय से आ रही है। इनका मूल्यांकन का काम तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 जून तक यूनिवर्सिटी की करीब 30 से 40 प्रतिशत वार्षिक परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाएं, पांचों जिला दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव से मिल चुकी है। इन उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए प्राध्यापकों के पास भेजने की प्रक्रिया जारी है। कुलसचिव के अनुसार 20 जून तक करीब 60 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाएं यूनिवर्सिटी में पहुंच जाएंगी।