टाउनशिप में दूषित पेयजल आपूर्ति के मुद्दे को बीजेपी उठाएगी विधानसभा में

दुर्ग/भिलाई:- टाउनशिप एरिया में दूषित पेयजल आपूर्ति के संबंध में राज्य सरकार और सेल प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराने बीजेपी के प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दया सिंह ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात की।

टाउनशिप में गंदे पानी सप्लाई का मामला गंभीर होते जा रहा है । भिलाई इस्पात सयंत्र क्षेत्र में बीएसपी द्वारा पेयजल जन सामान्य को उपलब्ध कराया जाता है । विगत 03 माह से बीएसपी द्वारा दूषित एवं गंदा पानी जन सामान्य को उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि भिलाई वासियों के स्वास्थ्य के प्रति खतरनाक है । बीएसपी के फिल्टर प्लाट एवं बीएसपी के मकानों से प्रभावित जल को परीक्षण करने पर निगम द्वारा प्राप्त रिपोर्ट अनुसार पानी अपने निर्धारित माप दण्ड में नहीं है । बीएसपी द्वारा निर्मित जलशोधन संयंत्र वर्ष 1955 में स्थापित किया गया था । जिसमें आज पर्यन्त कोई केपिटल रिपेयर अथवा उन्नयन का कार्य नहीं किया गया है । पेयजल पाइप लाइन एवं सिवरेज लाइन 70 वर्ष पुरानी होने के कारण टाउनशिप क्षेत्र में जगह – जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है । जिससे सिवरेज एवं पेयजल आपस में मिश्रित होकर पानी के दूषित होने की शिकायत को लेकर कई वर्षों से बी.एस.पी से शिकायत की जा रही है किंतु बी . एस . पी . द्वारा आज पर्यन्त पेयजल पाइप लाइन एवं सिवरेज लाइन को पृथक नहीं किया गया है । फिल्टर प्लांट का केपिटल रिपेयर एवं उन्नयन भी नहीं होने के कारण प्लाट एवं मकानों के नलों से भी गंदा पानी प्रदाय किया जा रहा है प्रदाय किए जा रहे गंदा पानी से जन सामान्य को पथरी , ज्वर , पीलिया एवं पेट की गंभीर बिमारिया होने की संभावना है वर्तमान में वैसे ही वैश्विक गंभीर महामारी से देश प्रदेश शहर एवं गाव जूझ रहा है । ऐसी परिस्थिति में जन सामान्य को दूषित पेयजल प्रदाय कर एक और महामारी को बी . एस . पी . आमंत्रित कर रहा है । बी.एस. पी . द्वारा अपने मकानों के बैकलेन को प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु के पूर्व सफाई कराया जाता था जिससे पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त स्थान का पता चल जाता था क्षतिग्रस्त स्थानों को चिन्हित कर बी.एस.पी. द्वारा संधारण कार्य कराया जाता था । यह प्रक्रिया भी विगत 05 वर्षों से बी.एस.पी. द्वारा नही कराया जा रहा है । इसके परिणाम स्वरूप भी संपूर्ण टाउनशिप क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन एवं सिवरेज लाइन आपस में मिलने से जहरीला पेयजल प्रदाय किया जा रहा है । भिलाई टाउनशिप व खुर्सीपार इलाके में 70 हजार से ज्यादा मकान है । जहां ढाई लाख की आबादी रहती है । उन्हें गंदे पानी की आपूर्ति लगातार हो रही है । अतः आपसे अनुरोध है कि भिलाई की इस जटिल समस्या के संबंध में राज्य सरकार और सेल प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराने की कृपा करें । ताकि इस कोरोनाकाल के वक्त भिलाई की जनता को साफ पानी मिल सके ।