डेढ़ साल से बंद प्रदेश के सिनेमाघर, मालिक एवं कर्मचारी की स्थिति विकट
रायपुर/दुर्ग। कोविड-19 के चलते पिछले डेढ सालो से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघर बंद है। जिससे सिनेमा मालिक एवं सिनेमा कर्मचारी की स्थिति विकट हो गई है। विदित हो कि पिछले साल 15 मार्च 2020 में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर संपूर्ण भारत में लाक डाऊन होने की वजह से बंद हो गया था। दिपावली नव बर 2020 में कुछ सिनेमाघर खुले परन्तु 6 अप्रेल 2021 को फिर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लाक डाऊन लागू और समस्त सिनेमाघर बंद हो गए। 26 मार्च एवं 1 जून को राज्य शासन ने सभी दुकाने व्यवसाय शुरु करने का आदेश जारी कर दिया है।
परन्तु आज तारीख तक न ही सिनेमा हाल खुला, और ना ही मंदिर, गिरजा घर, मस्जिद खुल पाया। सिनेमाघरों के कर्मचारियों ने कहा है कि सिनेमा परिवार के लाखो लोग मुसीबत झेल रहे हैं। कई सिनेमागृह के मालिक टाकीज बंद होने की स्थिति में अपने कर्मियों को पेमेंट भी नही दे रहे हैं। यह व्यवसाय बंद होने से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों की लाखो रुपये की जीएसटी का भी नुकसान हो रहा है। कर्मियों ने शासन से अपील की है कि सभी मुसीबतो को देखते हुए पचास प्रतिशत क्षमता में सही सिनेमा खोलने की इजाजत देना चाहिए।