बोरसी, बमलेश्वरी कालोनी वासियों ने महापौर को बताये कालोनी की समस्या..

बोरसी में ही महापौर ने बिताये तीन घंटा….

दुर्ग/  महापौर धीरज बाकलीवाल आज बोरसी वार्ड 52 बमलेश्वरी कॉलोनी, वार्ड 53 बोरसी बस्ती  के निवासियों के बीच 3 घंटे बिताए।  इस दौरान उन्होंने बस्ती और कॉलोनी की समस्याओं का जायजा लिया । उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा बारिश प्रारंभ हो गई है वार्ड के सड़कों पर, सड़क किनारे और खाली प्लाटों में पानी का भराव ना हो उसका निराकरण तत्काल करें । भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर,एमआईसी दीपक साहू,अनूप चंदनिया वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री साहू, कार्यपलान अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,उपअभियंता राजकिशोर पालिया,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली,सुरेश भारती और नागरिक उपस्थित थे ।

निकासी नहीं होने से सड़कों मे भरा रहता है पानी…
साइकिल से बोरसी पहुंचे महापौर धीरज बाकलीवाल को बोरसी बस्ती और बमलेश्वरी कॉलोनी के लोगों ने  बताया कि कॉलोनी और बस्ती के खाली प्लाटों में बारिश का पानी एकत्र हो जाता है जिसकी निकासी का साधन नहीं होने से सड़कों में आ जाता है और पानी भरा रहता है लोगों को आने जाने में असुविधा होती है । महापौर ने बस्ती और कॉलोनी के गलियों में घूम घूम कर सड़कों और नालियों की स्थिति का जायजा लिया ।  उन्होंने वार्ड इंजीनियरों को निर्देशित कर कहा की वार्डों में इस तरह की समस्या क्यों आ रहा है । ऐसे जलभराव वाले जगहों को चिन्हित करें बारिश के दौरान आम जनता को समस्या ना हो इसका ध्यान रखें और समस्या का निराकरण करें । उन्होंने कहा बारिश के समय सड़कों और नालियों की किनारे झाड़ियां उग आती है  जिससे बारिश का पानी जाम होने की स्थिति बनती है ऐसे जगहों की साफ सफाई तत्काल कराएं उन्होंने बोरसी बस्ती और कॉलोनी क्षेत्र में 3 घंटे रह कर वार्ड के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से  रूबरू हुए