ब्रेकिंग: अब दुर्ग भिलाई मेें भी संडे अनलॉक, रविवार को भी खुलेंगी दुकानें…
भिलाई। राजधानी रायपुर, बिलासपुर व कोरबा के बाद अब दुर्ग भिलाई को भी संडे लॉकडाउन से छूट मिल सकती है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने अनलॉक संडे को लेकर पूरी कार्ययोजना बना ली है। शनिवार को कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान दुर्ग जिले को सबसे पहले लॉक किया गया था। 6 अप्रेल से लगे लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद जिले को अनलॉक किया गया। इस बीच रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा गया। अब जब कोरोना संक्रमण दर काफी कम हो गई है तो रविवार को भी अनलॉक करने की मांग होती रही। भिलाई चेंबर द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इसकी मांग की गई थी। अब कलेक्टर भुरे ने आदेश जारी कर रविवार को भी अनलॉक कर दिया है।
जाने कैसा हो सकता है अनालॉक संडे!
दुर्ग भिलाई में रविवार के दौरान सभी बाजार व मॉल खोलने की अनुमति रहेगी। इसके लिए समय सीमा का निर्धारण भी किया गया। जारी आदेश के मुताबिक संडे को बाजार व मॉल की दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। अनलॉक के दौरान रविवार को सभी बाजार व मॉल की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा दुकानें, पान बीड़ी, सिगरेट के ठेले गुमटी, गुपचुप, चाट, पकौड़ी, पाव भाजी की दुकानें खुलेंगी। सुपर मार्केट, सुपर बाजार, डिपार्टमेंटल स्टोर, फल और सब्जी की मंडी, अनाज के सभी तरह की दुकानें और बाजार खुलेंगे। शहर में सभी तरह के शोरूम, क्लब, शराब की दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बच्चों के पार्क और जिम खुलेंगे।