गोधन न्याय योजना शुरूआत के बाद ऐसा पहला मामला दर्ज, चोरों ने उड़ाया 800 किलो गोबर

कोरबा। छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का मामला भी दर्ज हुआ है। गाय के गोबर चोरी की यह घटना कोरबा जिले के धुरेना गांव की है। यहां से अज्ञात चोरों ने करीब 800 किलो गोबर चोरी कर लिया है। सरकारी दर के मुताबिक इसकी कीमत 1600 रुपए हैं। गांव के गौधन समीति के अध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू की है और इसके तहत गोपालकों व किसानों से 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदा जाता है। राज्य की भूपेश बघेल की सरकार ने जुलाई 2020 में इस योजना की शुरूआत की थी। योजना शुरू होने के बाद गोबर चोरी का यह संभवत: पहला मामला है। कोरबा जिले के धुरेना गांव के गोधन समिति के अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि चोरों ने गांव से करीब 800 किलो से अधिक गोबर चोरी कर लिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स