अनलॉक की प्रक्रिया जारी, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, जंगल सफारी, जैसे सामूहिक स्थल खोलने के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने पर अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में रायपुर में अब वाटर पार्क, सिनेमा हॉल/थियेटर, स्विमिंग पूल, सामूहिक स्थल जैसे जंगल सफारी, तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, पुरखौती मुक्तांगन भी खोलने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिये हैं। आदेश के मुताबिक सभी स्थलों को रात 8 बजे तक खोला जा सकेगा।

सिनेमा हॉल व थियेटर का संचालन कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ ही किया जा सकेगा। स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे और छात्रावास केवल परीक्षा दिलाने वाले छात्रों के लिए खुला रहेगा। हालांकि रायपुर जिले में धारा 144 अब भी लागू है। जिले में धरना प्रदर्शन, रैली, सभा, जुलूस, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, संस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे। इसके साथ ही रायपुर में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। सभी शासकीय और निजी ऑफिसों और दुकानों को टीकाकरण की सूचना बाहर चिपकाना अनिवार्य होगा।

रीसेंट पोस्ट्स