दुर्ग: निगरानीशुदा बदमाश के हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार

शेयर करें
दुर्ग । निगरानीशुदा बदमाश के हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन युवको को गिरफ्तार किया है । घटने के खुलासा करते हुए सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला ने बताया कि वार्ड 56 महवीर चौक बघेरा दुर्ग निवासी भारद्वाज उर्फ चप्पू ठाकुर 23 वर्ष की हत्या कर लाश को उरला शराब दुकान के पास फेक कर आरोपी फरार हो गए थे । 28 जून की शाम 6 बजे घर से कहीं जाने के लिए भारद्वाज निकला था।।देर रात वापस नहीं लौटा , 29 जून की सुबह उरला रोड़ दुर्ग में लाश पड़ा मिला । जिसका शिनाख्त चचेरा भाई ने किया । भरद्वारा के पेट में 7-8 जगह पर किसी नुकीले धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान थे । बांये पेट के अंतड़ी बाहर तथा खून निकला हुआ था । हाथ की अंगुली एवं गले में चोट खरोंच के निशान भी पाए गए थे । इस हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए मोहन नगर पुलिस ने टीम बनाई । टीम ने आरोपी की पता तलाश में जुटी हुई थी । पानी टंकी के पास बघेरा दुर्ग निवासी तोरन सोनी उर्फ छोटू 23 वर्ष , पटेल पारा बघेरा दुर्ग पवन पटेल 28 वर्ष , मुकेश साहू 27 वर्ष को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर तीनों युवको ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । पुरानी रंजिश के कारण ही हत्या करना बताया गया ।
आरोपियों को पकड़ने एसपी प्रशांत ठाकुर , एएसपी संजय ध्रुव , सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपियों तक पुलिस पहुची । टीम में थाना मोहन थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा , सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा , राजेश देवांगन , अशोक साहू आरक्षक अलाउद्दीन , नरेन्द्र सहारे , अजय विश्वकर्मा , मनीष अग्निहोत्री , हीरामन साहू , ओम प्रकाश देशमुख , सकील खान , प्रशांत पाटनकर , राजेश साहू , रोमनाथ विश्वकर्मा , धीरेन्द्र यादव , चित्रसेन साहू , फारुख खान , प्रदीप ठाकुर को शामिल किया गया था ।

You cannot copy content of this page