45 प्लस के 81 प्रतिशत व 18 से 44 आयु वर्ग के 21 प्रतिशत लोग लगवा चुके पहला टीका
अब तक 98.20 लाख टीके लगाए गए
रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक 98 लाख 20 हजार 422 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के करीब 82 लाख लोगों को इसका पहला टीका और 16 लाख 20 हजार से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 782 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 15 हजार 859 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 47 लाख 70 हजार 344 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 28 लाख चार हजार 809 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।
इसी प्रकार दो लाख 39 हजार 110 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 11 हजार 913 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के दस लाख 95 हजार 394 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 74 हजार 211 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 81 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 21 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 70 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 72 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 19 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 305 नए केस… 5 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार सुधरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 305 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बीच 467 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 5 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13450 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 195 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 76 हजार 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5,620 हो गई है।