बारात में ठीक से नहीं नाचने पर पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत
बिलासपुर :- युवक को इसलिए जमकर पीटा गया है, क्योंकि वो बारात में ठीक से नहीं नाच रहा था। इतना ही नहीं पीट-पीटकर पहले उसे अधमरा कर दिया गया। अब युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पता चला है कि घटना के बाद ही लोगों ने पिटाई की जानकारी पुलिस को दी थी। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। ना ही उन्हें पकड़ा गया। फिर जब युवक ने शनिवार को दम तोड़ा, तब जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर, पुलिस ने अब एक नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं का नाम मितेश यादव(30), नागेश्वर प्रसाद यादव(19), उमा शंकर यादव(22), आकाश यादव (21), कौशल यावद(19), हितेश यादव(24) बतया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
घर से सीट लेकर आए, फिर पीटा
जानकारी के मुताबिक देवरीकला निवासी गौतम वस्त्रकार (30) शुक्रवार की शाम कुरा से चकराकुण्डा अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल हुआ था। बारात निकलने के दौरान बाराती डीजे में नाच रहे थे। इस दौरान चकराकुंड निवासी आकाश यादव और अन्य 6 लोग अच्छे से नहीं नाचने की बात कहते हुए विवाद करने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने गौतम की पिटाई शुरू कर दी। बारातियों ने बीच-बचाव किया तो युवक अपने घर से एलबेस्टर सीट ले आए और गौतम पर हमला कर दिया।
युवक की हालत देख, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
इसके बाद बाराती वहां से भाग निकले। वहीं, गौतम हमला करने वाले युवकों के बीच ही फंस गया। युवकों ने गौतम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गांव के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। इसके बाद किसी तरह गौतम को घायल अवस्था में वधु पक्ष के बलराम वस्त्रकार के घर लाया गया। लेकिन गौतम की हालत देख उसे मंगला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ही शनिवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और सोनू यादव, आकाश यादव को हिरासत में लिया गया है।