भिलाई के 6 बड़े शराब तस्कर 18 लाख की अवैध शराब के साथ जगदलपुर में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से ला रहे थे अँग्रेजी शराब

भिलाई/चिंतक। मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अग्रेंजी शराब को बस्तर में सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर सहित 06 शराब तस्कर को किया गया है। मामला बस्तर के थाना भानपुरी का है। मध्यप्रदेश निर्मित कुल 1400 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल जुमला शराब 252 लीटर बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सालेमेटा मेन रोड पर नाकाबंदी किये इस दौरान वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएल-7747 सफेद रंग की पोलो कार आया जिसे रोककर पुछताछ किये वाहन चालक द्वारा अपना नाम (01) बबली मलकीत सिंह उर्फ राजवीर सिंग पिता अवत सिंग उम्र 33 वर्ष जाति सिख निवासी रामनगर मुक्तीचाम सुपेला जिला दुर्ग एवं वाहन में बैठे अन्य लोग अपना नाम (02) चन्द्र भूषण सिंह उर्फ बिटटु पिता गजेन्द्र सिहं उम्र 28 वर्ष जाति राजपुत निवासी सुपेला जिला दुर्ग(03) जितेन्द्र कुमार कुर्रे पिता स्व० मन्नुलाल कुर्रे उम्र 25 वर्ष जाति सतनामी निवासी जामकोट पारा कोंडागांव जिला कोंडागांव (04) करन सोनवानी पिता जैन सोनवानी उम्र 20 वर्ष जाति सतनामी निवासी घड़ी चौक सुपेला जिला दुर्ग का रहने वाला बताये जिसे रोककर पुछताछ किये जो बताये कि एक डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 04 एच. यु. 3121 अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई है जो पीछे से आ रहा है।

हम लोग सामने से रास्ता क्लीयर करते आ रहे हैं बताये, थोड़ी देर बाद सिलवर रंग की डस्टर वाहन कमांक सीजी 04 एच. यु. 3121 आये जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सविन्द्र सिंह पिता हरवंश सिंह उम्र 24 वर्ष जाति सिख निवासी भिलाई कोहका पुरानी बस्ती सुपेला जिला दुर्ग साथ मे बैठे (02) रूपेस कुमार सोनी उर्फ राजा पिता पारस सोनी उम्र 19 वर्ष जाति सोनार निवासी सरगीपाली राईस मील के पीछे कोंडागांव जिला कोंडागांव का रहने वाला बताये वाहन का तलाशी लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लाख 2000 रुपए की शराब को जब्त किया है।

 

वाहन की बीच सीट व पीछे डिक्की में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी एवं कार्टुन में मध्यप्रदेश निर्मित कुल 1400 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल जुमला शराब 252 लीटर को वाहन से बरामद कर जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सिलवर रंग की डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 04 एच. यु. 3121 कीमती 700000/ रूपया एवं सफेद रंग की पोलो कार वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएल -7747 कीमती 400000/ रूपया वाहन को भी जप्त किया गया।

पुछताछ में गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा बताया कि गया कि उक्त शराब को अवैध रूप से बिक्री करता था अन्य आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 42 आबकारी एक्ट का पाये जाने से पृथक से गिरफ्तारी की जाती है। मौके पर गिरफ्तार आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना मानपुरी में अपराध क्रमांक 61/21 धारा 34(2),42 आबकरी एक्ट कायम कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स