मंत्रिमंडल विस्तार में बदला हुआ नजर आया कैबिनेट का चेहरा कई मंत्रियों का हुआ प्रमोशन
नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट का चेहरा बुधवार को बदला हुआ नजर आया। मंत्रिमंडल विस्तार में कई मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ है। जिनमें अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं। गुरुवार को अनुराग ठाकुर ने दफ्तर पहुंचे और सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। पीएम मोदी की नई टीम में नए लोगों को अच्छे कामकाज का इनाम मिला है। अनुराग ठाकुर अब तक राज्य मंत्री के तौर पर कामकाज संभालते थे, उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
कार्यभार संभालने के दौरान अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा , “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, मोदी जी ने देश को आगे ले जाने का बहुत शानदार काम किया। सूचना प्रसरण मंत्रालय के माध्यम से हम कैसे और लोगों तक पहुंच पाए, इसका प्रयास रहेगा और जो काम मुझसे पूर्व मंत्रियों ने किए, उन्हें आगे बढ़ाने का काम करूंगा।”
उन्होंने कहा, “दूसरी ओर मोदी जी ने जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और आशा करता हूं आप सब के सहयोग से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा।”
मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने आज सुबह रेल मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला है। डॉ. भारती प्रवीण पवार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।