महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी : राहुल गांधी
सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली :-देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने पहले ही आसमान छू लिया है। अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। कोरोना काल में तेल की कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि-
‘महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!’
महँगाई का विकास जारी,
‘अच्छे दिन’ देश पे भारी,
PM की बस मित्रों को जवाबदारी!#PNG #CNGPriceHike— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2021
मालूम हो कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 1.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा किया है। आठ जुलाई से सीएनजी और पीएनजी की नवीनतम कीमत-
सीएनजी
दिल्ली- 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर और शामली- 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम- 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी- 54.10 रुपये प्रति किलोग्राम
करनाल- 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम
कैथल- 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम
पीएनजी
दिल्ली- 29.66 रुपये प्रति एससीएम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 29.61 रुपये प्रति एससीएम
करनाल और रेवाड़ी- 28.46 रुपये प्रति एससीएम
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 32.67 रुपये प्रति एससीएम
स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन को अपनाने पर विचार कर रहे लोग
मालूम हो कि कई यात्री पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। सीएनजी की कीमतों में आज की बढ़ोतरी के बावजूद, यह अभी भी पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी सस्ता है। आईजीएल ने ट्वीट में कहा कि, ‘दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन के बाद अगर इससे तुलना करें तो सीएनजी, पेट्रोल के मुकाबले 68 फीसदी और डीजल की तुलना में पर 50 फीसदी की बचत कराएगी।’