शहर की सड़कों की दुर्गति, मुख्य मार्गों में गड्ढों के कारण एक्सीडेंट का शिकार हो रहे लोग अभियान चलाकर मरम्मत का काम करें : वोरा
दुर्ग :- विधायक अरुण वोरा ने आज दुर्ग शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर पीडब्लूडी विभाग पर जमकर नाराजगी जताई। वोरा ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर जगह -जगह गड्ढे हैं। बारिश का पानी भरने से लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों को जिला मुख्यालय की सड़कों पर सुगम यातायात की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वोरा ने निगम कमिश्नर से कहा है कि अमृत मिशन के तहत सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को भरने का काम तत्काल किया जाना चाहिए।
वोरा ने जीई रोड, आईएमए चौक, स्टेशन रोड, फरिश्ता काम्पलेक्स और इंदिरा मार्केट के पास खस्ताहाल सड़कों का जायजा लिया। इन प्रमुख सड़कों पर खतरनाक गड्ढे हैं। जीई रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने और बस स्टैंड के सामने फरिश्ता काम्पलेक्स की ओर जाने वाले रोड पर काफी गहरे गड्ढे हैं। आवागमन के दौरान इन गड्ढों में वाहनों के फंसने से लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं। रात के समय गड्ढों के कारण वाहनों में सवार लोगों को चोट लग रही है। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। विधायक ने फरिश्ता काम्पलेक्स और इंदिरा मार्केट में कुआं चौक के पास गड्ढे भी देखे। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों को फोन करते हुए कहा कि अभियान चलाकर प्रमुख सड़कों की गड्ढों को भरने का काम किया जाना चाहिए। गड्ढे की फिलिंग न होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
आवश्यकतानुसार पैच वर्क कर सड़कों की मरम्मत का काम किया जाए। वोरा ने शहीद चौक से आईएमए चौक होते हुए धमधा नाका रेलवे क्रासिंग की सड़क की दुर्दशा देखकर कड़ी नाराजगी जताई। यहां की सड़क बेहद ऊबड़खाबड़ है। आईएमए चौक के आसपास तो सड़क की दुर्गति हो चुकी है। रोड के किनारे नाली का गंदा पानी भरा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। आसपास के नागरिकों ने सड़क की दुर्गति की शिकायत के साथ ही रात के समय प्रकाश व्यवस्था न होने से अंधकार की समस्या की जानकारी दी। वोरा ने नगर निगम के अफसरों को प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।
वोरा ने कहा है कि पूरे शहर में जहां-जहां स्ट्रीट लाइट बंद है, वहां तत्काल सुधार कार्य कराया जाए। इसके अलावा निगम की सड़कों की मरम्मत और गड्ढों की फिलिंग के कार्य भी प्राथमिकता से होना चाहिए। वोरा ने अफसरों से कहा है कि किसी भी सूरत में जनता से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में कोताही न करें।