वारंटी पता तलाश अभियान के दौरान मोटर साइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुर्ग :- आरोपी अमित उर्फ कालू सूर्यवंशी के कब्जे से 02 एक्टिवा , 02 मोटर सायकल कीमती करीबन 1,50,000 रूपये का बरामद आरोपी पुलिस को चकमा देकर छका रहां था अंततः चढ़ा हत्थे – गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में लगातार बढ़ते गंभीर अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है
थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि दिनांक 08.07.2021 को पुलिस टीम वारंटियों की पता तलाश कम में शंकर नगर उरला तरफ पहुंची थी कि एक वाहन स्कुटी में एक व्यक्ति आ रहा था जिसे रोककर पुछने पर आरोपी हडबड़ा गया सघन पूछताछ करने पर एवं मोटर सायकल चोरी की होने की अंदेशा पर कागजात पेश करने बोलने पर टाल मटोल कर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया कडाई से पूछताछ करने पर अपना नाम अमित उर्फ कालू सूर्यवंशी पिता सूरज लाल सूर्यवंशी उम्र 20 साल साकिन शंकर नगर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखे बिना नंबर एक्टिवा वाहन जिसे चोरी कर बेचने की फिराक में घुमना बताया तथा सख्ती से पूछताछ करने करने पर 01 एक्टिवा वाहन एवं 02 मोटर सायकल वाहन को शंकर नगर अपने घर में छुपाकर रखना बताया जिसकी बरामदगी हेतू गवाहन व हमराह स्टाफ के चोरी के माल को बरामद करने रवाना होकर उसके निशादेही शंकर नगर दुर्ग पहुचंकर वहाँ आरोपी द्वारा निकाल कर पेश करने पर आरोपी के कब्जे से 01 एक बिना नंबर का एक्टिवा वाहन एवं 02 बिना नंबर का मोटर सायकल को पेश करने पर बरामदगी पंचनामा तैयार कर समक्ष गवाहान सभी वाहन को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
जप्तशुदा मो.सा. चोरी का होना पाये जाने तथा मूल स्वामी की पता तलाश हेतु धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. / 379 भादवि अन्तर्गत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर स्टाफ उप निरीक्षक उमा ठाकुर , सउनि . किरेन्द्र सिंह , आरक्षक अलाउद्दीन एवं नरेन्द्र सहारे की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी : – अमित उर्फ कालू सूर्यवंशी पिता सूरज लाल सूर्यवंशी उम्र 20 साल साकिन शंकर नगर वार्ड नंबर 11