ताबड़तोड़ कार्यवाही: नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ जारी
दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अवैध कारोबारियों पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही
दुर्ग। प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देशानुसार एवं संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ किया गया। गांजे की खेप होने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना छावनी से 1 किलो 862 ग्राम गांजा कीमती ₹7000 एवं खुर्सीपार से 475 ग्राम गांजा कीमती 2000 रुपए व थाना वैशाली नगर से 1 किलो 610 ग्राम गांजा कीमती ₹8050 कुल 3 किलो 900 ग्राम गांजा अलग-अलग थानों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार थाना सुपेला क्षेत्र से एक आरोपी को 10 पत्ता टेबलेट, थाना मोहन नगर से 17 पत्ता अल्फा जोनम टेबलेट कुल 27 पत्ता टेबलेट जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धर पकड़ जारी रहेगी।
अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर नाबालिक लड़की को बरामद किया गया
दुर्ग पुलिस के द्वारा महिला एवं बालिकाओं से सम्बंधित घटित अपराध के निराकरण एवं तत्काल कार्यवाही किए जाने के अभियान के तहत दिनांक 08-07-2021 को प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/21 धारा 363 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया उप निरी.सोमेश सिंह बघेल हम.स्टाफ आर. 822 चंद्रभान बर्रे म. आर. 767 कल्पना ठाकुर अपहृता को 24 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी युवराज सिन्हा पिता मोहन लाल सिन्हा उम्र 23 वर्ष साकिन बफत रेंगाकठेरा थाना लालबाग़ जिला राजनाँदगाँव द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले जाने पर 24 घंटे के भीतर प्रकरण में धारा 363,366 भा द वि में आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09/07/2021 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।