नालियों में न फेंके कचरा, हरे व नीले डब्बे का समझें महत्व – महापौर
दुर्ग। नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल वार्डों की समस्या जानने के सिलसिले के बीच पूर्व महापौर आर एन वर्मा एवं पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी के वार्ड में पहुंचे एवं उनके वार्ड के नागरिकों की समस्या निराकरण करने का किया।आज वार्ड 25 और 26 में साइकिल से पहुँचकर प्रभारी श्री हमीद खोखर,एमआईसी सदस्य श्रीमती सत्यवती वर्मा,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,कार्यपालन अभियंता एम.पी. गोस्वामी,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव के साथ वार्ड 26 सन्तराबाड़ी क्षेत्र सिंधी कालोनी, बुनकर संध के पीछे क्षेत्र के आलावा शदाणी नगर गली 4,संतराम धाम मंदिर,झूलेलाल द्वार एरिया शदाणी दरवार के गली – गली घूमकर घूमे इसके अलावा वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड क्षेत्र स्वरूप टाकीज के पीछे एवं अन्य जगहों का साफ – सफाई,पानी और बिजली मूलभूत सुविधाओ का जायजा लिए गया।
वार्ड के सभी छोटी और बड़ी नालियों की साफ-सफाई की निरन्तर करवाते रहें। नालियों की सफाई कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल, मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों के साथ वार्ड की छोटी और बड़ी नालियों का निरीक्षण किया। साइकिल यात्रा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि वॉड के सभी बड़ी नालियों और सड़कों की साफ-सफाई करना बहुत आवश्यक है।जहाँ बड़ी नाली है गेंग लगवाकर नालियों में गहराई तक का साफ सफाई किया जाए, ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके। इसके लिए कार्य किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा लापरवाही न बरती जाए।
जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें।
नालियों में न फेंके कचरा,डिब्बों में ही डालें महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा कि निगम द्वारा सफाई को लेकर हर संभव प्रयास किया जाता है। लोगों को भी अपनी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाते हुए नालियों और सड़को में कचरा डालने की आदत से सुधारना होगा, तभी हमारा हमारा शहर स्वच्छता के रूप में एक माडल बन पाएगा।
लोग गीला कचरे को हरे डिब्बे और सूखे कचरे को नीले डिब्बे में डालें। वर्तमान में कई वार्ड की नाली जाम पड़ी है। उसको गेंग लगवा कर गहराइयों तक मलमा निकलकर सफाई करवाए।इस दौरान उपअभियंता करण यादव, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष यादव के अलावा राजकुमार पाली,अजय मिश्रा,मोहित वालदे,अमोल जैन समेत अन्य मौजूद थे।