कोरोना: देश में दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए 38,792 नए केस
नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बुधवार को देश में बीते 24 घंटे में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 624 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 118 दिन बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे और 546 लोगों की संक्रमण से जान चली गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे 41,000 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 3,01,04,720 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है। देश में अब तक कुल 3,09,46,074 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ की सक्रिय मरीजों की संख्या 4,29,946 है वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कारण 4,11,408 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,14,441 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38,76,97,935 पहुंच गया।