6 स्थानों में टीकाकरण 18 + 45 + प्रथम एवं द्वितीय डोज के हितग्राही को मिलेगा वैक्सीन का लाभ……..
दुर्ग/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है,हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना आवश्यक है,दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा 6 सेंटरो में वैक्सीन की व्यवस्था की है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो उसे लाभ मिले और हम सभी कोरोना को हराने में अपनी सहभागिता प्रदान कर स्वयं और अपने परिवार,दोस्तो,रिश्तदारों को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित कर सके व अपील करे। दुर्ग निगमायुक्त श्री हरेश मंडावी के निर्देश पर वैक्सीन 6 सेंटरो में वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। बुधवार दिनांक 14/7/21 को
इन इन सेंटरो में लगेगा कोविद्शील्ड
01 आयुष बिल्डिंग जिला अस्पताल,
02 UPHC धमधा नाका,
03 UPHC बघेरा,
04 महावीर कोविद सेंटर
05 UPHC पोटिया कला
06 कृष्णा धर्मशाला
दुर्ग निगम सीमाअन्तर्गत इन सेंटरो में लगाया जाएगा वैक्सीन।
निगम प्रशासन द्वारा शहर वासियों का टीकाकरण की व्यवस्था करवाकर लोगों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होनें आम जनता से अपील कर कहा भीड़ न करेें धैर्य रखें,मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए टोके।जसविं राजू बक्शी