संदिग्ध अवस्था में शिक्षक की लाश मिलने से मचा हड़कंप पत्नी पर जताई जा रही हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस  

 जांजगीर-चांपा(चिन्तक):- बंद कमरे में शिक्षक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। वही मकान के दूसरे कमरे में शिक्षक की पत्नी भी अर्धजली अवस्था में पाई गई  जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शिक्षक की शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा शिक्षक की पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा की है जहां 11 जुलाई सोमवार की रात लगभग 11:00 से 12:00 के बीच शिक्षक राजकुमार पटेल की संदिग्ध अवस्था में उसके शयनकक्ष पर लाश मिला है तो वही उसकी पत्नी रत्ना पटेल भी दूसरे कमरे में आर्धजली अवस्था में पाई गई है जिसे उपचार के लिए सर्वप्रथम  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा मे भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसकी बेहतर उपचार हेतु उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है जहां उसकी उपचार की जा रही है।
वही इस मामले के संबंध में बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राजकुमार पटेल रतनपुर के चपोरा का स्थाई निवासी था। वह  बलौदा कुरुमागांव के एक स्कूल में व्याख्याता एलबी शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। शिक्षक राजकुमार पटेल अपने 28 वर्षीय पत्नी रत्ना पटेल के साथ बलौदा में किराए के मकान पर निवासरत था। शिक्षक शराब पीने का आदी था जिसकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर आपसी विवाद होता रहता था। पति पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे इस विवाद की स्थिति के संबंध में पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर बलौदा पुलिस द्वारा शिक्षक की हत्या की आशंका जताई जा रही है तो वही पुलिस का मानना है कि शिक्षक की पत्नी के द्वारा सर्वप्रथम शिक्षक की हत्या कर खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जैसे ही धुआं घर से बाहर निकला पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो शिक्षक मृत अवस्था में अपने शयनकक्ष में पाया गया वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी रत्ना पटेल भी अर्धजली अवस्था में पाई गई। मृतक के मकान पर पहुंचे पड़ोसियों द्वारा इस घटना के संबंध में बलौदा पुलिस को सूचना दी गई तथा उपचार के लिए रत्ना पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही घटनास्थल पर पहुंची बलौदा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।