दिन दहाड़े गोपनीय सैनिक की हत्या, 1 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर: बस्तर जिले के पखनार चौकी से लगभग सौ मीटर दूर दिन दहाड़े गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी की हत्या के मामले में शामिल एक नक्सली मड्डा मडक़ामी पिता सुक्को मडक़ामी निवासी मुंदेनार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी मड्डा मडक़ामी पिता सुक्को मडक़ामी 21 वर्ष निवासी मुंदेनार चौकी पखनार को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया आरोपी के घर से बरामद किया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी एश्वर्य चन्द्राकर के अलावा चौकी पखनार व दरभा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गौरतलब है कि गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी पिता जोगा कवासी 26 वर्ष निवासी कापानार दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चौकी में पदस्थ था। घटना दिनांक को वह जगदलपुर आया हुआ था, जिसके बाद वह पखनार खरीददारी करने बाजार गया हुआ था।

यहां पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसकी हत्या मामले में पखनार चौकी में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, व 25 27 आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।