जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी ढेर Breaking

army-sixtee

जम्मू (एजेंसी)। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम शामिल है। अकरम कश्मीर घाटी में चार साल से सक्रिय था। आपको बता दें कि मुठभेड़ कल शुरू हुई थी जिसमें बताया गया था कि लश्कर के एक टॉप कमांडर समेत दो आतंकी घिरे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर हुआ था ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न निकलें।

इससे पहले पुलिस ने बताया कि जिले के चक ए सादिक खान इलाके में आतंकियों की मूवमेंट के बाद इलाके की घेराबंदी की गई। शुरुआत में आतंकियों के साथ संपर्क हासिल नहीं हो सका तो घर-घर तलाशी शुरू की गई। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षा बलों ने उन्हें समर्पण के लिए कहा, लेकिन वे फायरिंग करते रहे। इस बीच उन्होंने फायरिंग करते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की। उन्हें रोकने के लिए की गई जवाबी फायरिंग से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ समय बाद ही दो आतंकी सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बने जिनमें लश्कर का टॉप कमांडर अकरम भी शामिल था। इसी की पुष्टि कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने देर रात की।

बीते सप्ताह भी लश्कर के आतंकियों सहित घाटी में कई दहशतगर्दों का सफाया सुरक्षा बलों ने किया है। गौरतलब है कि सेना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से आतंकियों में खलबली मची हुई है। सेना और सुरक्षा बल आतंकियों को समर्पण के लिए समझाने की कोशिशों के बाद ही  निशाना बना रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स