दुर्ग: 18+45+ के हितग्रहियो को लगेगा कोविद्शील्ड पहला और दूसरा डोज, टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य
दुर्ग/ नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम सीमाअंतर्गत के हितग्राही 18 + 45 आयु उम्र से अधिक के व्यक्ति का टीकाकरण सोमवार 19 जुलाई को किया जाएगा। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का शेड्यूल तैयार किया गया है, 19 जुलाई को कोविशिल्ड का टीका लगेगा । दुर्ग निगम ने सोमवार के टीकाकरण के लिए 14 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां टीकाकरण होगा! टीकाकरण इच्छुक हितग्राही 18 से 44 आयु और 45 आयु से अधिक के व्यक्ति को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका दिए गए दुर्ग शहर के किसी भी केंद्र में टीका लगवा सकते हैं।
इन 14 केंद्रों में सोमवार को लगेगा कोविद्शील्ड का टीका:
01. महावीर कोविड़ सेंटर
02. UPHC धमधानाका
03. UPHC पोटियाकला
04. UPHC बघेरा
05. वार्ड 32 दिगम्बर जैन मंदिर
06. नवीन प्राथमिक शाला आदित्य नगर
07. कृष्णा धर्मशाला
08. नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर
09. गया बाई स्कूल गया नगर
*10. तुलाराम स्कूल आर्य नगर*
*11. सिंधी धर्मशाला*
12. *सुराना कॉलेज*
13. *केंद्रीय जेल*
14 *शासकीय प्राथमिक शाला बोरसीभाठा*
में पहुचकर टिका लगवा सकते है।जसविं राजू बक्शी