कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 38,164 नए मरीज, मरने वालों की संख्या 600 से कम

corona virus 2

नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 499 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 41,157 नए केस मिले थे और 518 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि लगातार पांचवें दिन मौत का आंकड़ा 600 से कम रहा है। इससे पहले 13 जुलाई को 625 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी।

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले घटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान 38 हजार 660 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर लगातार 97 फीसदी के पार है।

देश में अब तक कुल 3 करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 4 लाख 14 हजार 108 मरीजों की मौत हो चुकी है। देशभर में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 21 हजार 665 इलाजरत मरीज हैं। यह संख्या कोरोना के कुल संक्रमितों का 1.35 फीसदी है।

साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं, लगातार 28वे दिन दैनिक संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है। वहीं, अभी तक देशभर में कोरोना रोधी टीके की 40.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 पर पहुंचा है।