नो पार्किग मे खडी वाहनो के विरुद्व कार्यवाही: 34 गाड़ियों का कटा चालान, लाउड स्पीकर के माध्यम से रोड के किनारे खडे वाहन चालको को दी गई समझाईस

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा इंदिरा मार्केट दुर्ग एवं आकाश गंगा, दक्षिण गंगोत्री मार्केट सुपेला में सड़क एवं आम रास्तो को बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किग मे खडी वाहनो के विरुद्व अभियान कार्यवाही किया गया। केनाल रोड भिलाई में खडी भारी वाहनों पर चस्पा की कार्यवाही भी किया गया तथा दो पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से यातायात जोन दुर्ग एवं सुपेला में लाने के पश्चात कार्यवाही कर 34 गाड़ियों का चालान काटा गया एवं यातायात पेट्रोलिंग वाहन के द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से रोड के किनारे खडे वाहन चालको को समझाईस दिया गया कि वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थान पर ही खडा करें। यह कार्यवाही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा प्रतिदिन सभी मार्केट एवं नो पार्किग में खडी वाहनों पर की जावेगी।

अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग शहर के वाहन चालको एवं दुकानदारों से से अपील करती है कि वे अपने दुकान के सामने वाहन खडी न करवाकर निर्धारित पार्किग में वाहन खडी करने हेतु वाहन चालको को निर्देशित करें।

रीसेंट पोस्ट्स