20 कबाड़ियों पर दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: लाखो का माल बरामद, 18 निरीक्षकों/उप निरीक्षक की टीम ने की छापामार कार्यवाही

दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने ट्विनसिटी में संचालित कबाड़ियों के गैरकानूनी ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है, जो लंबे समय से इस तरह का कारोबार जमा कर बैठे थे। चोरी के सामान को खपाने तक का पूरा इंतजाम भी रखा था। दुर्ग पुलिस की रडार में कांग्रेसी पार्षद व स्वास्थ्य विभाग के MIC मेंबर हामिद खोखर भी आ गए। हामिद का कबाड़ खाना जेवरा-सिरसा में है। जहां शब्बीर अहमद के पास से लोहे की बड़ी खेप बरामद की गई है। जिस पर पुलिस ने उन पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एडिशनल एसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में संचालित कबाड़ के गोदामों पर कार्रवाई की गई। 18 पुलिस अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमार कार्रवाई की।

कबाड़ियों के ठिकानों से पुलिस ने भारी मात्रा में गैर कानून तरीके से रखे स्क्रीप को बरामद किया है।

20 कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। लाखों का माल बरामद हुआ है। कबाड़ गोदामों की तलाशी के दौरान पूछताछ पर दस्तावेज को लेकर ठोस जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद चोरी का होने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
ट्विनसिटी में अवैध रुप से संचालित कुल 20 से अधिक कबाड़ी के कबाड़ गोदामों पर 18 पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कुल 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों के द्वारा छापा मारा गया। जिसमें दोनों शहरों के कबाड़ व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई।
जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई

  • हमीद खोखर (कांग्रेस पार्षद) जेवरा सिरसा के कबाड़ खाने में छापेमारी पर शब्बीर अहमद के पास से लोहे का स्क्रैप और अन्य सामान बरामद किया गया।
  • साकिर कबाड़ी केलाबाड़ी दुर्ग के पास से लोहे का एंगल,छड, पाइप लोहे की बैलगाड़ी का पहिया समेत अन्य सामान कुल 6 क्विंटल जब्त किया गया।
  • आरोपी ललित कबाड़ी के कबाड़ काने से जामुल और वैशाली नगर पर छापेमारी पर लोहे की पट्‌टी 50 टन गाड़ियों के इंजन,फोर व्हीलर गाड़ियां ,गैस कटर वेल्डिंग मशीन एक लाख रुपए नगद करीब 100 टन माल बरामद कर आगे की कार्रवाई की गई।
  • पाल कबाड़ी जामुल के गोडाउन पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल कबाड़ जब्त किया गया है।
  • अजय ठाकुर कबाड़ी पुरानी भिलाई के गोडाउन से कुल 10 टन आयरन स्क्रैप कबाड़ मिला। जिस पर आरोपी अजय पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
  • सितारे कबाड़ी सुपेला के गोडाउन से लोहे की सिल्ली,ऐंगल, चैनल , लोहे के कई प्रकार के टुकड़े मिले है। कुल टुकडों का वजन 4 टन है, जिसकी कीमत 14 लाख से अधिक की है। पुलिस सितारे कबाड़ी पर कार्रवाई कर रही है।
  • नदीम कबाड़ी दुर्ग के गोडाउन में ताला बंद पाए जाने पर सील बंद की कार्रवाई कर नोटिस जारी कर पंचनामा कार्रवाई अलग से की गई। कुछ अन्य कबाड़ी जैसे सोनी कबाड़ी, शिव कबाड़ी, भागवत कबाड़ी, जेठु कबाड़ी, नदीम कबाड़ियों पर कार्रवाई की गई है।