देश में कोरोना की दूसरी लहर: बीते 24 घंटे में मिले 39 हजार से ज्यादा नए मरीज, 416 ने गंवाई जान
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन बड़ी संख्या में लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वैसे देखा जाए तो देश में कोविड-19 के आंकड़े तेजी से नहीं बढ़ रहे, लेकिन जिस हिसाब से रोजाना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, उससे साफ है कि दैनिक मामलों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़े के अनुसार भारत में सोमवार (26 जुलाई) को कोविड-19 के 39,361 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले रविवार (2 जुलाई) को भी 39,742 नए केस दर्ज किए गए थे। यह एक चिंताजनक स्थिति है क्योंकि अगर इसी तरह से रोजाना करीब 40 हजार के आसपास नए मामले दर्ज किए गए तो वो दिन दूर नहीं, जब देश कोरोना की तीसरी लहर की भयावह स्थिति का सामना कर रहा होगा। नए केसों में कमी न आने से भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।
416 लोगों की जान चली गई
पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के कारण देशभर में 416 लोगों की जान चली गई। इससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,20,967 हो गई।
35 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वालो की संख्या 35,968 रही। इससे देशभर में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,05,79,106 पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,189 दर्ज की गई है। वहीं अगर देशभर में हुए टीकाकरण की बात करें तो अब तक कुल 43,51,96,001 लोगों को कोरोना टीकों की खुराकें मिल चुकी हैं। देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कोरोना के आकड़ों को मिलाकर देशभर में करीब 40 हजार के आसपास ही मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कोरोना केसों का आंकड़ा 100 के करीब ही बना हुआ है।