सोने की वायदा कीमत में मामूली उछाल, 145 रुपये महंगी हुई चांदी
नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में मामूली बढ़त आई। हालांकि अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण लाभ सीमित रहा। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.19 फीसदी यानी 91 रुपये उछलकर 47625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो यह 0.22 फीसदी (145 रुपये) बढ़कर 67169 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले एक सप्ताह में सोने की भौतिक कीमत में करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, जबकि इस दौरान चांदी में करीब 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
कोटक सिक्योरिटीज के हेड कमोडिटी रिसर्च, वीपी, रवींद्र राव ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट, वायरस की बढ़ती चिंताओं, अमेरिका-चीन तनाव और प्रौद्योगिकी फर्मों पर चीन की कार्रवाई के बीच सोने में तेजी आई।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमत में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,799.89 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1798.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 25.18 डॉलर प्रति औंस पर रही। पैलेडियम और प्लैटिनम क्रमश: 2671.77 डॉलर और 1061.55 डॉलर पर सपाट रहे।
जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 1328 करोड़ का निवेश
निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट कोषों (ईटीएफ) में जून 2021 को समाप्त तिमाही में 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में निवेश का यह प्रवाह जारी रहेगी। इस साल जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच निवेश का प्रवाह कुछ कम रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। पिछले साल समान तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा 2,040 करोड़ रुपये रहा था। निवेश का प्रवाह घटने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जून, 2021 के अंत तक बढ़कर 16,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। जून, 2020 के अंत तक एयूएम 10,857 करोड़ रुपये रहा था।